आज भारतीय दो अलग -अलग विचारधाराओं द्वारा शाशित शोषित हो रहे हैं। उनके राजनीतिक आदर्श जो संविधान के प्रस्तावना में इंगित हैं वो स्वतंत्रता , समानता , और भाई -चारे को स्थापित करते हैं। और उनके धर्म में समाहित सामाजिक आदर्श इससे इनकार करते हैं।डा.आम्बेडकर

गुरुवार, 14 सितंबर 2017

पाली जिले केनपुरा स्थित अम्बेड़कर आवासीय विद्यालय में अध्ययनरत आलवाड़ा(सायला)निवासी छात्र जितेंद्र की मृत्यु के लापरवाह जिम्मेदारनों पर कार्यवाही हेतु अम्बेडकर सेवा समिति सायला के बैनर तले एसडीएम सायला के मार्फत महामहिम राज्यपाल महोदय को ज्ञापन भेजा।

पाली जिले केनपुरा स्थित अम्बेड़कर आवासीय विद्यालय में अध्ययनरत आलवाड़ा(सायला)निवासी छात्र जितेंद्र की  मृत्यु के लापरवाह जिम्मेदारनों पर कार्यवाही हेतु अम्बेडकर सेवा समिति सायला के बैनर तले एसडीएम सायला के मार्फत महामहिम राज्यपाल महोदय को ज्ञापन भेजा।

 गौरतलब हैं कि तंत्र की लापरवाही के चलते उक्त छात्रावास में अब तक 3 छात्र काल के ग्रास बन चुके हैं।
        साथ ही आहोर थाना क्षेत्र के अगवरी,कवराड़ा एवं  शंखवाली और चौहटन की घटना के सम्बन्ध में दोषियों पर कार्यवाही हेतु पृथक से ज्ञापन दिया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें