आज भारतीय दो अलग -अलग विचारधाराओं द्वारा शाशित शोषित हो रहे हैं। उनके राजनीतिक आदर्श जो संविधान के प्रस्तावना में इंगित हैं वो स्वतंत्रता , समानता , और भाई -चारे को स्थापित करते हैं। और उनके धर्म में समाहित सामाजिक आदर्श इससे इनकार करते हैं।डा.आम्बेडकर

गुरुवार, 14 सितंबर 2017

चौहटन (बाडमेर)रैप पीडिता के आत्महत्या प्रकरण मे बहुजन समस्या मेला एंव समवैचारिक संगठनो ने सौंपा ज्ञापन

चौहटन (बाडमेर)रैप पीडिता के आत्महत्या प्रकरण मे  बहुजन समस्या मेला एंव समवैचारिक संगठनो ने सौंपा ज्ञापन


 बाड़मेर जिले के चौहटन थाना अंतर्गत  रेप के मामले मे आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करने एवं आरोपियों द्वारा राजीनामे का दबाव बनाने से दबाव में आकर पीड़िता द्वारा आत्महत्या के मामले में मुलजिमानों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर बहुजन समस्या मेला राजस्थान , बामसेफ राजस्थान सहित समवैचारिक संगठनों ने महामहिम राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन जिला कलेक्टर जालोर को सुपुर्द किया |

ज्ञापन में बताया गया कि इस थाने में अनुसूचित जाति की बलात्कार पीड़िता के आत्महत्या के मामला में बुठराठोडान गांव की  पीड़िता ने अपने दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया था , जिसमें नामजद मूलजिमान  तनसिंह खेत सिंह लखसिह पुत्र खते सिंह जाति राजपूत के खिलाफ में किया | जिसकी जांच SC /ST सेल बाड़मेर के सीईओ श्री रतनलाल ने  मुलजीमानो को दोषी मानते हुए गिरफ्तारी के आदेश SP बाड़मेर द्वारा जारी होने के बाद चौहटन पुलिस में मुलजिमानों की गिरफ्तारी नहीं करने से मुलजीमानो का हौसला बढ़ा और पीड़िता के परिवार को धमकाने लगे और दहशत का माहौल तैयार किया गया |
इसकी शिकायत पिडित परिवार द्वारा  जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर कार्यालय में पहुंचकर लिखित में की थी ,  लेकिन पुलिस प्रशासन ने किसी प्रकार की मदद या सुरक्षा नही कि , जिससे परेशान होकर पिडीता ने पानी के टांके मे कुदकर आत्म हत्या कर ली |
इस मामले मे समय रहते गिरफ्तारी नही होने पर आन्दोलन की चेतावनी दी गई |
इस दौरान राष्ट्रीय मुलनिवासी संघ प्रदेश अध्यक्ष मंगलाराम भील , भगवानाराम माण्डवला प्रदेश अध्यक्ष बहुजन समस्या मेला राजस्थान , सुरेश वाघेला प्रदेश अध्यक्ष बामसेफ , छगनाराम बडी विरोल सांचोर , दिनेश सांचोर हंजाराम सोलंकी राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य बामसेफ सहित कई कार्यकर्ता मौजुद थे |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें