आज भारतीय दो अलग -अलग विचारधाराओं द्वारा शाशित शोषित हो रहे हैं। उनके राजनीतिक आदर्श जो संविधान के प्रस्तावना में इंगित हैं वो स्वतंत्रता , समानता , और भाई -चारे को स्थापित करते हैं। और उनके धर्म में समाहित सामाजिक आदर्श इससे इनकार करते हैं।डा.आम्बेडकर

बुधवार, 19 जून 2013

आपकी जय हो भीम महान, बना दिया भारत का संविधान,




via facebook
आपकी जय हो भीम महान, बना दिया भारत का संविधान,
आपने मनु विधान जलाया, भारत का संविधान बनाया,
दिया सबको अधिकार समान, बना दिया भारत का संविधान,
आप ने भारत की सब नारी, शोषित, पीड़ित, दलित उभारी,
दिलाया सबको जग में मान, बना दिया भारत का संविधान,
केवल सुनकर नाम तुम्हारा, पाखंडवाद कांपता सारा,
कांपे बड़े-बड़े शैतान, बना दिया भारत का संविधान,
देकर बुद्ध धम्म की माया, कर दी बौद्धि व्रक्ष की छाया,
मिल गए हमें बुद्ध भगवान्, बना दिया भारत का संविधान,
जब तक है सागर में पानी, अमर रहेगी भीम कहानी,
रहेगा अमर भीम बलिदान, बना दिया भारत का संविधान,
चरणों शोषित शीश झुकाते, हम श्रदा के सुमन चढाते,
करते सब मिलकर गुणगान, बना दिया भारत का संविधान,

जय भीम जय भारत

2 टिप्‍पणियां: