via facebook
आपने मनु विधान जलाया, भारत का संविधान बनाया,
दिया सबको अधिकार समान, बना दिया भारत का संविधान,
आप ने भारत की सब नारी, शोषित, पीड़ित, दलित उभारी,
दिलाया सबको जग में मान, बना दिया भारत का संविधान,
केवल सुनकर नाम तुम्हारा, पाखंडवाद कांपता सारा,
कांपे बड़े-बड़े शैतान, बना दिया भारत का संविधान,
देकर बुद्ध धम्म की माया, कर दी बौद्धि व्रक्ष की छाया,
मिल गए हमें बुद्ध भगवान्, बना दिया भारत का संविधान,
जब तक है सागर में पानी, अमर रहेगी भीम कहानी,
रहेगा अमर भीम बलिदान, बना दिया भारत का संविधान,
चरणों शोषित शीश झुकाते, हम श्रदा के सुमन चढाते,
करते सब मिलकर गुणगान, बना दिया भारत का संविधान,
जय भीम जय भारत
जय भीम नमो बुद्धाय
जवाब देंहटाएंबहुत ही सुंदर प्रस्तुति
जवाब देंहटाएंjay bhim namo buddhay
जवाब देंहटाएंबहुजनों को प्रेरित और आंदोलित करने वाला गीत है
जवाब देंहटाएं