आज भारतीय दो अलग -अलग विचारधाराओं द्वारा शाशित शोषित हो रहे हैं। उनके राजनीतिक आदर्श जो संविधान के प्रस्तावना में इंगित हैं वो स्वतंत्रता , समानता , और भाई -चारे को स्थापित करते हैं। और उनके धर्म में समाहित सामाजिक आदर्श इससे इनकार करते हैं।डा.आम्बेडकर

मंगलवार, 26 मार्च 2013

मेघवंशी समाज को पूर्ण वेभव -सम्पन्न बनाना हैं

कहते तो बहुत हैं ,पर करके दिखाना हैं !

मेघवंशी समाज को  पूर्ण वेभव -सम्पन्न बनाना हैं !!

मै नीव का पत्थर बनू ,कोई मुझको नही  देखे !

दढ दुर्गबना ऊपर .मेघवंशी समाज को उठाना हैं !!

जलता रहूँ पतंगा सा ,हो मुझसे प्रेम ऐसा !

समाज के लिए जीवन वेदी  पे चढ़ना हैं !!

बन जाऊ मै पपीहा ,बस अक ही रट लागू !

संगठन स्वाति-कण से प्यास बुझाना हैं !!

मेघवंशियो के लिए जियेंगे ,मेघवंशियो के लिए मरेंगे !

मेघवंशी का दुःख: हरेंगे,मेघवंशी का कष्ट मिटाना हैं !!

अब सोचना न कुछ भी ,विश्राम नही लेना हैं !

करते रहे निरन्तर सेवा ,अब समाज को जगाना हैं !!

Meghvanshi meghvanshi vebhav-to create a full society concluded the society vebhav-making State!!!
Say so much by the show!
The meghvanshi society vebhav-making State!!!
I am not a stone of banu mujhko niv!
Dadh durgabna. meghvanshi the society!!!
Burns was a moth becomes a bit, I love it!
Society for altar PE chadhnahain!!!
The point, I only just become jau ak papiha, implement!
Quench the thirst of the Swati organization-radicals!!!
Equivalently, for meghvanshiyo meghvanshiyo would die for!
Meghvanshi sad: hearing, erasing the pangs of meghvanshi!!!
Now do not think anything, don't take rest!
Been continued service, societies are awakening now!!! 





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें