आज भारतीय दो अलग -अलग विचारधाराओं द्वारा शाशित शोषित हो रहे हैं। उनके राजनीतिक आदर्श जो संविधान के प्रस्तावना में इंगित हैं वो स्वतंत्रता , समानता , और भाई -चारे को स्थापित करते हैं। और उनके धर्म में समाहित सामाजिक आदर्श इससे इनकार करते हैं।डा.आम्बेडकर

शनिवार, 2 सितंबर 2017

मुकेश जिनागल बहुजन समस्या मेला मकराना तहसील अध्यक्ष मनोनित |

मुकेश जिनागल बहुजन समस्या मेला मकराना तहसील अध्यक्ष मनोनित |



बहुजन समस्या मेला राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष भगवानाराम माण्डवला ने मुकेश जिनागल पुत्र मा.मुलारामजी गांव कचोलिया तहसील मकराना को जोधपुर संभाग अध्यक्ष मिथुनराज बौद्ध की अनुशंषा पर तहसील अध्यक्ष के पद पर मनोनित किया गया है |

मुकेश जिनागल को यह नियुक्ति उनके द्वारा बहुजन मिशन के प्रति निष्ठा , त्याग और संघर्ष को देखते हुए की गई है |

प्रदेश अध्यक्ष माण्डवला ने बताया कि बहुजन समस्या मेला एक राष्ट्रीय संगठन है , जो बहुजन समाज के दबे ,कुचले, वंचित , शोषित समाज को उनके हक और अधिकार की लडाई को प्रतिबद्ध है |
जिनागल की नियुक्ति पर बहुजन समस्या मेला जोधपुर संगाग अध्यक्ष मिथुन बौद्ध , हरकाराम जिनागल , मुकेश मेघवाल , कमल जिनागल , गोविन्द , रघुराज भाटी सहित कई युवाओ ने   जिनागल को बधाई देकर संघर्ष मे सहयोग देने का आश्वासन दिया है |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें