आज भारतीय दो अलग -अलग विचारधाराओं द्वारा शाशित शोषित हो रहे हैं। उनके राजनीतिक आदर्श जो संविधान के प्रस्तावना में इंगित हैं वो स्वतंत्रता , समानता , और भाई -चारे को स्थापित करते हैं। और उनके धर्म में समाहित सामाजिक आदर्श इससे इनकार करते हैं।डा.आम्बेडकर

गुरुवार, 31 अगस्त 2017

दिवंगत भंवरलाल थांवला के दुसरे परिनिर्वाण दिवस पर रक्तदान कर याद किया

दिवंगत भंवरलाल थांवला के दुसरे परिनिर्वाण दिवस पर रक्तदान कर याद किया !

बहुजन समाज के दिवंगत युवा नेता एवं समाजसेवी राष्ट्रीय सर्व मेघवंश महासभा के राष्ट्रीय महासचिव , अंबेडकर सेना राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष एवं पब्लिक पार्टी ऑफ इंडिया के प्रदेश उपाध्यक्ष भंवरलाल थांवला के परिनिर्वाण दिवस पर आज राजकीय चिकित्सालय जालोर में उनकी याद में बहुजन समस्या मेला राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष भगवानाराम माण्डवला , बामसेफ प्रदेश अध्यक्ष सुरेश वागेला , दिवंगत भंवर लाल जी के पिता मान्यवर मांगीलाल जी पूर्व जिला परिषद सदस्य की उपस्थिति में उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर याद किया गया |
इस दौरान रक्तदाता इंद्र थावला , भगवानाराम मांडवला , सुरेश बिजली , शैलेश नवापुरा , दीपक थावला , मंगल सिंह , अशोक पूंछल , श्रवण बामणिया , अशोक भादुरु , खेताराम नरसाणा , भैरू विराश , रमेश विराश , मोतीराम रांगी सहित कई युवाओं ने मिलकर 25 यूनिट रक्तदान कर उन्हे  श्रद्धांजलि अर्पित की |
इसी प्रकार बाड़मेर से मिशनरी  साथी मोटाराम चिलु (सांचोर) ने भी बाड़मेर चिकित्सालय में रक्तदान कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित की ये |

रक्तदान के बाद मा.मांगीलाल जी ने भंवरजी को याद करते हुए उनकी समृति मे दलित चिंतक , लेखक , शुन्यकाल युट्युब चैनल एंव न्युज वेब पोर्टल के संपादक मा. भंवर मेघवंशी द्वारा लिखित घर-घर अम्बेडकर पुस्तक की प्रतिया वितरण कर एक नई मिशाल पेश की |
अंत मे बहुजन समस्या मेला राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष भगवानाराम माण्डवला ने सभी का आभार प्रकट कर समय समय पर ऐसे आयोजनो मे सहयोग का आह्वहान किया |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें