आज भारतीय दो अलग -अलग विचारधाराओं द्वारा शाशित शोषित हो रहे हैं। उनके राजनीतिक आदर्श जो संविधान के प्रस्तावना में इंगित हैं वो स्वतंत्रता , समानता , और भाई -चारे को स्थापित करते हैं। और उनके धर्म में समाहित सामाजिक आदर्श इससे इनकार करते हैं।डा.आम्बेडकर

शनिवार, 2 सितंबर 2017

रामनिवास मेघवाल बहुजन समस्या मेला नागौर के प्रभारी मनोनित |

रामनिवास मेघवाल बहुजन समस्या मेला नागौर के प्रभारी मनोनित |


बहुजन समस्या मेला राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष भगवानाराम माण्डवला ने रामनिवास मेघवाल तेतरवालो कीढाणी पोस्ट भींचावा मकराना  को जोधपुर संभाग अध्यक्ष मिथुनराज बौद्ध की अनुशंषा पर नागौर जिला प्रभारी के पद पर मनोनित किया गया है |

रामनिवास मेघवाल को यह नियुक्ति उनके द्वारा बहुजन मिशन के प्रति निष्ठा , त्याग और संघर्ष को देखते हुए की गई है |

प्रदेश अध्यक्ष माण्डवला ने बताया कि बहुजन समस्या मेला एक राष्ट्रीय संगठन है , जो बहुजन समाज के दबे ,कुचले, वंचित , शोषित समाज को उनके हक और अधिकार की लडाई को प्रतिबद्ध है |
रामनिवास मेघवाल की नियुक्ति पर बहुजन समाज के युवाओ ने उनको को बधाई देकर संघर्ष मे सहयोग देने का आश्वासन दिया है |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें