आज भारतीय दो अलग -अलग विचारधाराओं द्वारा शाशित शोषित हो रहे हैं। उनके राजनीतिक आदर्श जो संविधान के प्रस्तावना में इंगित हैं वो स्वतंत्रता , समानता , और भाई -चारे को स्थापित करते हैं। और उनके धर्म में समाहित सामाजिक आदर्श इससे इनकार करते हैं।डा.आम्बेडकर

बुधवार, 16 अगस्त 2017

एक और ऊना कांड , यह कासौर गांव है गुजरात का !

उना कांड की पुनरावृति

यह
कासौर गांव है ,
गुजरात का !

यह
मॉडल है ,
गुजरात का !!

यहां
सपना सच होता है ,
मोदी के अरमान का !!

यहां
रोज उत्पीडन होता है ,
उना जैसे कांड का !!

यहां
रोज मणिबहन व शैलेष जैसा,
शोषण होता है दलितो का !!

संभल
जाओ ओ नादानो ,
शासन
आने वाला है
 बाबा साहेब के अरमान का !!

*भगवानाराम माण्डवला*
*प्रदेश अध्यक्ष*
*बहुजन समस्या मेला*
*राजस्थान*

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें