आज भारतीय दो अलग -अलग विचारधाराओं द्वारा शाशित शोषित हो रहे हैं। उनके राजनीतिक आदर्श जो संविधान के प्रस्तावना में इंगित हैं वो स्वतंत्रता , समानता , और भाई -चारे को स्थापित करते हैं। और उनके धर्म में समाहित सामाजिक आदर्श इससे इनकार करते हैं।डा.आम्बेडकर

बुधवार, 16 अगस्त 2017

लक्ष्मण मेघवंशी बहुजन समस्या मेला नागौर के जिलाध्यक्ष मनोनित !

लक्ष्मण मेघवंशी बहुजन समस्या मेला नागौर के जिलाध्यक्ष मनोनित !


बहुजन समस्या मेला राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष भगवानाराम मांडवला ने जोधपुर संभाग अध्यक्ष मिथुनराज बौद्ध की अनुशंषा पर लक्ष्मण मेघवंशी पुत्र मा.मडाराम जी गांव कुम्पडवास पोस्ट मेडतारोड तह.मेडतासिटी जिला नागौर को  उनके द्वारा बहुजन समाज हित में किए गए कार्यों बाबा साहब के प्रति निष्ठा एवं  सामाजिक गतिविधियों में  हर समय अपनी भागीदारी निभाने पर भगवानाराम मांडवला ने नागौरजिले का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया है |

भगवानाराम मांडवला ने बताया है कि बहुजन समस्या मेला एक राष्ट्रीय संगठन है जिन को राष्ट्रीय संरक्षक मान्यवर डॉक्टर आरबीएस पुष्कर जी की दिशा निर्देश मे संपूर्ण भारतवर्ष में दलितों पर हो रहे उत्पीड़नों में उन्हें अपने हक और अधिकार दिलवाने हेतु कटिबद्ध है |

बहुजन समस्या मेला संगठन किसी भी तरह के धरने प्रदर्शन में विश्वास नहीं कर उच्च अधिकारियों से सीधे संपर्क बनाकर पिछड़े एवं वंचित तबके को न्याय दिलाने हेतु प्रयासरत है | भगवानाराम मांडवला ने लक्ष्मण मेघवंशी को निर्देशित किया है कि वह जल्दी ही जिले की कार्यकारिणी बनाकर संगठन के मूल उद्देश्यों को जन-जन में पहुंचा कर उन्हे हक और अधिकार दिलाने मे अपनी महत्ती भुमिका निभायेंगे|
लक्ष्मण मेघवंशी ने बताया कि वो जल्दी ही संघठन का जिले के प्रत्येक तहसील सहित ग्रामीण क्षैत्र मे मभी विस्तार कर संघठन के मुल उद्देश्यो से अवगत करवाने हेतु बहुजन समाज की मिटींग कर रहे है |
इधर लक्ष्मण मेघवंशी के नागौर जिलाध्यक्ष बनने पर बहुजन समाज नागौर मे हर्ष की लहर छा गई है , लोगो द्वारा facebook , whatsapp , mail से भी बधाईया मिल रही है |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें