आज भारतीय दो अलग -अलग विचारधाराओं द्वारा शाशित शोषित हो रहे हैं। उनके राजनीतिक आदर्श जो संविधान के प्रस्तावना में इंगित हैं वो स्वतंत्रता , समानता , और भाई -चारे को स्थापित करते हैं। और उनके धर्म में समाहित सामाजिक आदर्श इससे इनकार करते हैं।डा.आम्बेडकर

सोमवार, 3 जुलाई 2017

भगवानाराम माण्डवला  प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत
क्षैत्र में छायी खुशी की लहर
बहुजन समस्या मेला संगठन के राष्ट्रीय संरक्षक डाक्टर आरबीएस पुष्कर की अनुसंषा पर भगवानाराम माण्डवला को राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया गया है |
बहुजन समस्या मेला संगठन राष्ट्रीय स्तर का शोषित , वंचित बहुजनो के हक अधिकार और उत्पीडन मे उनकी आवाज बनकर प्रशासन ओर उच्च अधिकारीयो से सीधा संवाद बनाकर न्याय दिलाने मे विश्वास रखती है |
माण्डवला ने संगठन के बारे मे बताते हुए कहां है कि यह संगठन पिछले कई सालो से संम्पुर्ण भारत भर मे काम कर रहा है , राजस्थान मे संगठन को मजबुत बनाने के लिये मुझे जो जिम्मेदारी दी गई है , मै विश्वास पर खरा उतरने की कोशिश करुंगा |
उन्होने बताया कि यह संगठन गैर राजनीतिक है , और धरना प्रदर्शन मे विश्वास नही रखता है | उन्होने बताया की संम्पुर्ण राजस्थान मे प्रत्येक जिले मे  जल्दी ही कार्यकारिणी गठित कर संगठन को मजबुती प्रदान की जायेगी |

साथ ही अध्यक्ष बनाये जाने पर माण्डवला को सोशियल मिडीया मे facebook .twetter . से बधाईयो का तांता लगा हुआ है |

2 टिप्‍पणियां: