आज भारतीय दो अलग -अलग विचारधाराओं द्वारा शाशित शोषित हो रहे हैं। उनके राजनीतिक आदर्श जो संविधान के प्रस्तावना में इंगित हैं वो स्वतंत्रता , समानता , और भाई -चारे को स्थापित करते हैं। और उनके धर्म में समाहित सामाजिक आदर्श इससे इनकार करते हैं।डा.आम्बेडकर

बुधवार, 9 अगस्त 2017

शंकरलाल मेघवाल बिलडी बहुजन समस्या मेला चित्तौडगढ के जिला अध्यक्ष मनोनित !

बहुजन समस्या मेला
राजस्थान

शंकरलाल मेघवाल बिलडी चित्तौडगढ जिलाध्यक्ष नियुक्ति
शंकरलाल मेघवाल बिलडी

बहुजन समस्या मेला राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष भगवानाराम मांडवला ने चित्तौड़गढ़ के जिला अध्यक्ष पद हेतु शंकर लाल मेघवाल बिलडी को उनके द्वारा समाज में समय-समय पर किए गए समाज हित के कार्यों को देखते हुए जिला अध्यक्ष मनोनीत किया है |
प्रदेश अध्यक्ष माण्डवला ने बताया कि बहुजन समस्या मेला एक राष्ट्रीय सामाजिक संगठन है , यह बिना किसी राजनीति के सामाजिक उत्थान एवं समाज पर हो रही लगातार उत्पीड़न में सहयोग कर दलितो के उत्पीड़न को रोकने में सहयोग करती हैं |
माण्डवला ने बताया कि संघठन बिना किसी धरना प्रदर्शन के प्रशासन से सीधा संवाद कर बहुजन समाज के हक और अधिकारो के लिये कटिबद्ध है |
उन्होने शंकरलाल बिलडी को शिघ्र ही जिलाकार्यकारिणी का विस्तार कर संघठन के उद्देश्यो को पुर्ण करने मे सहयोग की अपेक्षा की है |
भगवानाराम माण्डवला

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें