'' मेघवाल महासंघ जालोर की ऊँची उडान ''
"शिक्षा मेरा हक" पोस्टर का विमोचन
मेघवाल एकता महासंघ के जालौर के पदाधिकारियों द्वारा शुरू किये गये शिक्षा मेरा हक़ अभियान के पोस्टर का विमोशन जालौर विधायक अमृता मेघवाल व रानीवाडा प्रधान रमिला मेघवाल के हाथो पोस्टर का विमोशन करवा कर अभियान का शुभारंभ करवाया गया। मेघवाल एकता महासंघ के जिला सयोजक ब्रजेश मेघवाल ने बताया की इस अभियान के तहत जिले के ग्रामीण क्षेत्रो से आर्थिक कमजोर व गरीब तबको के शिक्षा से वंचित समाज के बालक बालिकाओ को मुख्य रूप से शिक्षा से जोड़ना ही उद्देश्य है। उन्होंने बताया की जिले के मेघवाल समाज के शिक्षा से वंचित 0 से 14 साल के बालक बालिकाओ को शिक्षा से जोड़ना, बीपीएल परिवार के छात्रों को शिक्षा सामग्री मुहेया करवाना सहित कार्य किया जायेगा ! इस अभियान को हर ग्राम व कस्बो तक पहुचाने के लिए ग्रामीण स्तरों पर सहयोगी कार्यकर्ताओ की नियुक्ति की गयी है। जो इन मापदंड़ो के अनुरूप आने वाले बालक बालिकाओ का पंजीयन कर सकेंगे। इस अभियान का मुख्य उदेश्य समाज में शिक्षा को बढ़ावा देना व वंचितो को शिक्षा से जोड़ना है। इस दौरान विधायक ने समाज बन्धुओ से अपील कि की इस अभियान को ज्यादा से ज्यादा प्रसार प्रचार कर जरुरतमंदो को इसका लाभ प्रदान करवाने में सहयोग करे। इस अवसर पर रानीवाडा प्रधान रमिला मेघवाल ने तन मन धन से समाज बन्धुओ को आगे आने का आह्वान किया। इस अवसर पर मेघवाल एकता महासंघ के जिला अध्यक्ष अचलाराम , सयोजक ब्रजेश मेघवाल, सह सयोजक भगवाना राम, पंचायत समिति सदस्य जोराराम पंचाल, प्रविण राणावत,रमेश मौकनी, एनएसयुआई कार्यवाहक जिला अध्यक्ष कान्ति लाल मेघवाल, खेताराम सायला ,जेताराम तालियाना,पारस दोलानी, सहित समाज के अनेको युवा मौजूद थे।
शिक्षा मेरा हक है समाज मै शिक्षा की बहुत कमी है
जवाब देंहटाएंसमाज मै शिक्षा के लिए बहुत अच्छी शुरुआत है
आप लोग बहुत अच्छा प्रयास कर रहे है
"मेघवाल महासंघ जालोर को बहुत बहुत धन्यवाद"