आज भारतीय दो अलग -अलग विचारधाराओं द्वारा शाशित शोषित हो रहे हैं। उनके राजनीतिक आदर्श जो संविधान के प्रस्तावना में इंगित हैं वो स्वतंत्रता , समानता , और भाई -चारे को स्थापित करते हैं। और उनके धर्म में समाहित सामाजिक आदर्श इससे इनकार करते हैं।डा.आम्बेडकर

गुरुवार, 18 फ़रवरी 2016

एक शाम शायर सूत के नाम

जालोर - क्षेत्र के सांगाणा ग्राम मे एक शाम सायर सुत्त रामसा पीर के नाम भजन संध्या का आयोजन भीखाराम गोयल के कृषि फार्म पर रखा गया ! इस दौरान सायला उपखंड के लोगो सहित जिले के सभी क्षेत्रो के समाज के अनेक लोग शरीक हुए ! कार्यक्रम में विख्यात भजन कलाकर रामसा कडेला ने एक से एक बढ़कर भजनों की प्रस्तुतिया देकर उपस्थित लोगो को भाव विभोर कर दिया ! भजन कलाकार ने थोथा थलवट में बाबा थारो देवरों, बाबा रो जमलो जगायो, मारवाड़ गुजरात ध्यावे बाबा थाने सहित विभिन्न लोक भजनों की प्रस्तुतीया दी! वही सुबह प्राग मठ सिणधरी के 1008 महंत श्री नैमनाथ का सानिध्य मिला ! इस दौरान महंत ने समाज में व्याप्त कुरीतिया व नशा सहित अनेक गलत बातो को युवा पीढ़ी के लिए विनाश बताया और कहा की खासकर युवाओ को ऐसी आदतों से दूर रहकर शिक्षा व समाज हित में लगकर अच्छे कर्म करने चाहिए ! जिससे समाज का उत्थान हो सके ! वही जालौर विधायक अमृता जी मेघवाल ने समाज विकाश के लिए युवाओ को आगे आने की बात बताई ! और शिक्षा के प्रति लगाव रखकर समाज हित में आगे बढ़ने का आह्वान किया ! इस दौरान भीखाराम ने महंत नेमनाथ जी को ढ़ोल व गाजे बाजे के साथ माला व श्रीफल से स्वागत किया गया! वही विधायक अमृता जी मेघवाल का शांल ओढ़कर व रामलाल मेघवाल व बाबूलाल सोलंकी का भोमाराम गोयल ने माला व साफा पहनाकर बहुमान किया ! इस दौरान पूर्व विधायक रामलाल मेघवाल, मेघवाल एकता महासंघ के सयोजक ब्रजेश मेघवाल, भगवाना राम माण्डवला, जेताराम तालियाना, चेतन, छगनलाल वीरा, भारमल सांचोर, हीराराम पुसल, भोमाराम गोयल,गीगाराम, पंचायत समिति सदस्य जोराराम, बंशी गोयल, सहित आस पास के गाँवों से समाज के सेकड़ो युवा व बुजुर्ग लोग उपस्थित थे ! इस दोरान विधायक मेघवाल को ग्रामीणों ने ग्राम में सड़क, पानी की टंकी और दूर ढाणियो में स्कुल नही होने से बच्चो को पढाई के लिए वंचित रहने के चलते ढाणियो में विधालय खुलवाने की मांग की
विधायक ने दिया आश्वाशन – ग्रामीणों की मांग पर जालौर विधायक अम्रता मेघवाल ने ढाणियो के आस पास विधालय शिग्र ही विधालय खोलने का आश्वाशन दिया !
इस दौरान समाज के क्रातिकारी युवा  भगवानाराम माण्डवला ने युवाओ को हमेशा समाज हित के लिए आगे आने की बात कही ! उन्होंने कहा की समाज में व्याप्त नशा, म्रत्यु भोज सहित कुरीतियों से समाज पर पड़ने वाले विपरीत प्रभावो से रूबरू करवा कर कहा की ऐसी कुरीतिया जो समाज को दिशा हिन कर रहे हो ऐसे कुरीतियों को बंद कर देना चाहिए ! जिससे समाज को एक बल मिल कर आगे बढ सके !

– जेताराम परिहार
http://enilive.com/?p=31750

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें