विधायक ने दिया आश्वाशन – ग्रामीणों की मांग पर जालौर विधायक अम्रता मेघवाल ने ढाणियो के आस पास विधालय शिग्र ही विधालय खोलने का आश्वाशन दिया !
इस दौरान समाज के क्रातिकारी युवा भगवानाराम माण्डवला ने युवाओ को हमेशा समाज हित के लिए आगे आने की बात कही ! उन्होंने कहा की समाज में व्याप्त नशा, म्रत्यु भोज सहित कुरीतियों से समाज पर पड़ने वाले विपरीत प्रभावो से रूबरू करवा कर कहा की ऐसी कुरीतिया जो समाज को दिशा हिन कर रहे हो ऐसे कुरीतियों को बंद कर देना चाहिए ! जिससे समाज को एक बल मिल कर आगे बढ सके !
– जेताराम परिहार
http://enilive.com/?p=31750
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें