आज भारतीय दो अलग -अलग विचारधाराओं द्वारा शाशित शोषित हो रहे हैं। उनके राजनीतिक आदर्श जो संविधान के प्रस्तावना में इंगित हैं वो स्वतंत्रता , समानता , और भाई -चारे को स्थापित करते हैं। और उनके धर्म में समाहित सामाजिक आदर्श इससे इनकार करते हैं।डा.आम्बेडकर

बुधवार, 6 जनवरी 2016

shambhunathji maharaj

पूज्य महंत श्री शम्भुनाथ जी महाराज
       चंचल प्राग मठ { धाम } बाड़मेर मे वर्तमान मठाधीश श्री  शम्भूनाथ जी जिनका जन्म विक्रम संवत् 2018 आषाढ़ सुदी बारस 12 मंगलवार के दिन माताजी गवरी बाई ने जन्म दिया पिताश्री हदुराम जी है आप मेघवाल जाति मे मंगलिया कुल से समन्धित है ओर आपके जन्म से पूर्व ही एक संन्यासी आपके घर वालो कहा था की आपके घर मे एक ऐसा बालक जन्म ले रहा जो आगे चलकर योगी बनेगा ओर आपके जन्म के बाद बाड़मेर मे स्थित प्राग मठ के महंत श्री चंचलनाथ पधारे ओर आपका नाम उन्हीं के द्वारा शम्भू रखा गया ओर आप बाल्य अवस्था मे गुरू शरण मे आकर भक्ति मे लीन हो गये ओर विक्रम संवत् 2040 वेसाख सुदी सातम 19 मई 1983 गुरूवार को पूज्य गुरूदेव श्री चंचलनाथ जी ब्रह्मलीन होने बाद श्री चंचल प्राग मठ मे मठाधीश के पद सुशोभित हुए ओर वर्तमान मे आपके सान्निध्य मे कई शैक्षिक संस्थाऐ ओर जन कल्याण की लिए सस्थाए कार्यरत है ओर आपका सादगी जीवन मिलनसार ओर हमेशा जिज्ञासा जनो को प्रबोध करते है






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें