आज भारतीय दो अलग -अलग विचारधाराओं द्वारा शाशित शोषित हो रहे हैं। उनके राजनीतिक आदर्श जो संविधान के प्रस्तावना में इंगित हैं वो स्वतंत्रता , समानता , और भाई -चारे को स्थापित करते हैं। और उनके धर्म में समाहित सामाजिक आदर्श इससे इनकार करते हैं।डा.आम्बेडकर

बुधवार, 9 दिसंबर 2015

meghwal samaj

जालोर की लोकप्रिय विधायक बहिन अमृताजी मेघवाल ने आज जालोर में मेघवाल एकता महासंघ द्वारा संचालित मेघवाल समाज निःशुल्क कोचिंग सेण्टर में समाज के प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे विधार्थियो का मार्गदर्शन और व्यवस्थाओ को लेकर मेघवाल छात्रावास में जायजा लिया।उन्होंने छात्रो को संबोधित करते हुए कोचिंग सेंटर में हर संभव सहयोग क आश्वासन दिया।जिला हैंडबॉल संघ के जिलाध्यक्ष बाबुलालजी एडवोकेट ने कोचिंग छात्रो के लिए लाइब्रेरी में आवश्यकतानुसार पाठ्यपुस्तक उपलब्ध करवाने की घोषणाकी।इस अवसर पर महासभा के संयोजक बृजेश मेघवाल ने विधायक महोदया का स्वागत करते हुए कहा की हमारी मंशा इस सेंटर को निरन्तर चालू रखने की है जिसमे समाज के प्रतिष्ठित एवम् सेवारत कर्मचारी एवम् अधिकारियो का भरपूर सहयोग मिल रहा है।जिसमे विधायक महोदय से भी सहयोग का आआश्वासन मिला।इस अवसर पर महासभा के सहसंयोजक भगवानाराम माण्डवला ने भी समाज के विषयविशेषज्ञ की सेवा का लाभ दिलवाने का अनुरोध किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें