आज भारतीय दो अलग -अलग विचारधाराओं द्वारा शाशित शोषित हो रहे हैं। उनके राजनीतिक आदर्श जो संविधान के प्रस्तावना में इंगित हैं वो स्वतंत्रता , समानता , और भाई -चारे को स्थापित करते हैं। और उनके धर्म में समाहित सामाजिक आदर्श इससे इनकार करते हैं।डा.आम्बेडकर

शनिवार, 27 फ़रवरी 2016

मेघवाल

सर्व समाज की हितैषी जालोर विधायक अमृता मेघवाल 



आज जालोर विधायका श्री मति अमृता जी मेघवाल ने जालोर जिले के उमेदपुर के मालपुरा गांव में पटटा परगना मेहतर समाज के प्रथम सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शिकरत कि  वंहा  पर पर विधायक बहिन अमृता मेघवाल  का उक्त समाज के द्वारा गुलदस्ता व् माला भेट कर स्वागत किया गया उनके साथ एडवोकेट बाबुलालजी सोलंकी व् अन्य कार्यकर्ता साथ रहे उक्त कार्यक्रम में विधायका महोदया  के सोजन्य से भोजन व्यवस्था मे आर्थिक सहयोग किया गया

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें