तोरण वंदना के साथ हुई प्रतिष्ठा
| ||
| ||
रेवतडा
मेघवाल समाज रेवतडा की धरा पर छह दिवसीय प्रतिष्ठा महोत्सव के पांचवें दिन बाबा रामदेव मंदिर की प्रतिष्ठा के तहत गणेश भगवान के मंदिर की प्रतिष्ठा साधु-संतों के सानिध्य में संपन्न हुई।
प्राण प्रतिष्ठा को लेकर श्रद्घालुओं की जयकारों के साथ संतों का नगर प्रवेश हुआ इस दौरान मेघवाल समाज के पदाधिकारियों व श्रद्घालुओं ने संतों का स्वागत किया। आचार्य प्रकाश महाराज उत्तम आश्रम जोधपुर सहित कई संतो की देखरेख में पंडित राज महर्षि मोहनलाल गर्ग ने विधि विधान से कार्यक्रम की शुरूआत की। दोपहर मेंं महिलाओं के मंगल गीत के साथ बैंड की धुन पर युवाओं की जयकारों के बीच लाभार्थी परिवारों की ओर से मंदिर के द्वार पर तोरण वंदना के साथ माणक रोपण किया गया। लाभार्थी परिवार की ओर से मंदिर मे गणेश देव की मूर्ति स्थापित कर गणपति की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न करवाई। इस मौके जालोर विधायक रामलाल मेघवाल, तोलाराम, दिग्विजय मेघवाल, लाखाराम, गमाराम, खसाराम, सहित आसपास के आलासन, विराणा, ओटवाला, खरल, केशवाना, कतरोसन, सहित दर्जनों गांवों के ग्रामीण मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें