आज भारतीय दो अलग -अलग विचारधाराओं द्वारा शाशित शोषित हो रहे हैं। उनके राजनीतिक आदर्श जो संविधान के प्रस्तावना में इंगित हैं वो स्वतंत्रता , समानता , और भाई -चारे को स्थापित करते हैं। और उनके धर्म में समाहित सामाजिक आदर्श इससे इनकार करते हैं।डा.आम्बेडकर

गुरुवार, 16 मई 2013

MEGHWAL SAMAJ MANDWALA


रामदेव मंदिर की ३० वर्षगांठ हर्षौल्लास से मनाई गई !
माण्डवला में मेघवाल समाज के बाबा रामदेव मंदिर की प्रतिष्ठा की ३० वि वर्षगांठ आज हर्षौल्लास से मनाई गई !अमर ध्वजा के लाभार्थी परिवार के श्री जेराराम पुत्र श्री रुपाराम  द्वारा  प्रात: १०  बजे  गाजे  बाजे के  साथ मंदिर  पर ध्वजा चढ़ाई गई !इस अवसर पर मेघवाल समाज के 
सेकड़ो  स्त्री -पुरुष  गाजे बाजे के साथ मंगल गीत गाते हुए मंदिर परिसर पहुंचे !मंदिर में शुभ मुहर्त में शिखर पर ध्वजा चढ़ाई गई !बाद में प्रसादी  वितरण किया गया !इस अवसर पर मेघवाल समाज के श्री जगाराम ,रुपाराम ,मोटाराम ,तलसाराम ,जुहाराराम ,पोलाराम ,वालूराम संत ,भगवानाराम आदि कई प्रमुख जन मोजूद थे !

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें