आज भारतीय दो अलग -अलग विचारधाराओं द्वारा शाशित शोषित हो रहे हैं। उनके राजनीतिक आदर्श जो संविधान के प्रस्तावना में इंगित हैं वो स्वतंत्रता , समानता , और भाई -चारे को स्थापित करते हैं। और उनके धर्म में समाहित सामाजिक आदर्श इससे इनकार करते हैं।डा.आम्बेडकर

शनिवार, 3 फ़रवरी 2018

हिम्मत कालमा की मेहनत रंग लाई


हिम्मत कालमा की मेहनत रंग



पाली सुमेरपुर बीएड कालेज के छात्रनेता व्  शेड्यूल्ड स्टूडेंट्स एवं यूथ यूनियन जालोर के जिला सहसंयोजक हिम्मत कालमा की मेहनत इस बार भी छात्रों के लिए रंग लाई
अशोक धोरावत ने बताया की   सुमेरपुर बीएड कॉलेज केशव विद्यापीठ टी टी कॉलेज व् पाली बीएड महाविद्यालयो में    अध्ययनरत sc st और obc के छात्र छात्रों की छात्रवर्ती पिछले लंबे समय से लंबित चल रही थी
जिससे चलते हिम्मत कालमा की लगातार 2 वर्षो से प्रयास से दिनाक 3 फरबरी 2018 को छात्रों के खातों में छात्रवर्ती आ गयी
इस मौके पर छात्र छात्रों ने हिम्मत कालमा व् कॉलेज प्रशासन को धन्यवाद दिया गया
इस अवसर पर रविंद्र सिंह अशोक धोरावत नरेंद्र पारीक रामलाल गुड़िया कुमारी मोनिका मेघवाल  सुरेश किशन बालोतरा किशोर सुथार दीपिका गहलोत समेत छात्र छात्राएं उपस्थित थे

1 टिप्पणी: