आज भारतीय दो अलग -अलग विचारधाराओं द्वारा शाशित शोषित हो रहे हैं। उनके राजनीतिक आदर्श जो संविधान के प्रस्तावना में इंगित हैं वो स्वतंत्रता , समानता , और भाई -चारे को स्थापित करते हैं। और उनके धर्म में समाहित सामाजिक आदर्श इससे इनकार करते हैं।डा.आम्बेडकर

सोमवार, 2 अक्तूबर 2017

घर-घर अम्बेडकर पुस्तिका वितरण कर मनाया जन्म दिन

घर-घर अम्बेडकर पुस्तिका वितरण कर मनाया जन्म दिन !

बालोतरा 2 अक्टुबर - निकटवर्ती टापरा गांव के बाबा साहब के मिशनरी युवा हरिश सेजु ने अपना जन्म दिन कुछ अनुठे अंदाज मे मनाकर अनुकरणिय  पहल की है |
आपकी जानकारी के लिये कि पश्चिमी राजस्थान ही  नही संपुर्ण राजस्थान मे बाबा साहब के विचारो को घर-घर पहुंचाने की सार्थक पहल घर-घर अम्बेडकर पुस्तिका का वितरण कर एक उदाहरण पेश किया है |
इस अवसर पर टापरा मे एक कार्यक्रम भी आयोजित किया जिसके मुख्य अथिति मा. भैरुलाल नामा ने बाबा साहब की तस्वीर पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया |

कार्यक्रम मै उपस्थित घर-घर अम्बेडकर अभियान , एंव शुन्यकाल चैनल के प्रतिनिधि भगवानाराम माण्डवला ने हरिश सेजु को उनके जन्म दिन पर शुन्यकाल परिवार की और से बधाई प्रेषित करते हुए बताया की अपने जन्म दिन पर मरीजो को फल वितरण , रक्तदान करके अपना जन्म दिन मनाते तो कई बार देखा है लेकिन बाबा साहब की जीवनी को अपने जन्मदिन पर वितरण का यह पहला कार्यक्रम है  |
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्टेट एवार्डी भैरुलाल नामा ने बाबा साहब की जीवनी पर प्रकाश डालकर युवाओ को मिशन के बारे मे विस्तार से जानकारी दी |
अंत मे हरिश के पिताजी रिटा.अध्यापक फुसारामजी ने सभी आंगतुको को धन्यवाद प्रदान कर आभार जताया |
इस अवसर पर भल्लारामजी MYVS    बालोतरा अध्यक्ष, श्यामजी डांगी, सुरेशजी बॉस बालोतरा,मानाराम डांगी इंजि ,गजेन्द्रजी जोगसन असाड़ा,सरूपजी असाड़ा,गोरधनजी सिणधरी,मांगीलालजी सेजु पचपदरा,घेवरजी असाड़ा,हिरजी असाड़ा,ओमजी आसोतरा सहित कई मिशनरी उपस्थित थे |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें