आज भारतीय दो अलग -अलग विचारधाराओं द्वारा शाशित शोषित हो रहे हैं। उनके राजनीतिक आदर्श जो संविधान के प्रस्तावना में इंगित हैं वो स्वतंत्रता , समानता , और भाई -चारे को स्थापित करते हैं। और उनके धर्म में समाहित सामाजिक आदर्श इससे इनकार करते हैं।डा.आम्बेडकर

शुक्रवार, 15 सितंबर 2017

आहोर- केनपुरा (पाली)के आवासिय विधालय मे छात्र की मृत्यु प्रकरण मे सामाजिक संगठनो ने सामुहिक रूप से एक साथ सौपे दो ज्ञापन

केनपुरा के आवासिय विधालय मे छात्र की मृत्यु प्रकरण मे  सामाजिक संगठनो ने सामुहिक रूप से एक साथ सौपे दो ज्ञापन.....


*शेड्यूल स्टूडेंट्स एण्ड यूथ यूनियन ब्लाॅक-आहोर (जालोर)*

आज दिनांक15 सितम्बर शुक्रवार प्रातः 11:00 बजे तहसीलदार पंकज जैन को राज्यपाल के नाम पाली के केनपुरा(रानी)अम्बेडकर आवासीय विद्यालय में अध्ययनरत जितेन्द्र पुत्र मोहनलाल मेघवाल निवासी जालोर के तेज बुखार के चलते हुई मौत व चौहटन के अनुसुचित जाति की बलात्कार महीला के आत्महत्या को लेकर बहुजन समाज के शेड्यूल स्टूडेंट्स एण्ड यूथ यूनियन ब्लाॅक इकाई-आहोर एवं डॉ.अम्बेडकर सेवा समिति उम्मेदपुर व  सामाजिक संगठन अम्बेडकर युवा मंडल आहोर के कार्यकर्ताओ ने ज्ञापन दिया ।
उक्त जितेन्द्र कुमार पुत्र मोहनलाल मेघवाल निवासी आलवाडा पंचायत समिति सायला (जालोर)आवासीय विद्यालय कानपुरा में कक्षा 9 वीं मे अध्ययन किया करता था जिसे दिनांक-16/8/17 को तेज बुखार आया तब जितेंद्र ने विद्यालय के वार्डन व प्रधानाचार्य को सुचना दी तब सामान्य बुखार समझकर वार्डन ने सामान्य टेबलेट्स देकर आनाकानी कर दिया।
अगले दिन सुबह से तपते हुए मासूम बच्चे ने परख प्रथम परिक्षा-017 दी 19/7/17 तक बुखार से पिडित रहा इस दौरान साथ रहते बच्चो ने जितेन्द्र की बुखार की सुचना उसके मोहनलाल को फोन पर दी तो अगले दिन दिनाक-21/8/17 पिता विद्यालय में पहुंच कर इलाज के लिए रानी लेकर गये जहां डेंगू होना बताया गया,तब मासूम को लेकर रानी से पिता जोधपुर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था इस दौरान मासूम जितेन्द्र की इसी दिनांक-21/8/17 को अस्पताल में ही हो गई।
इसी के सम्बंध को लेकर भविष्य में इस प्रकार की लापरवाही की प्रसाशन की ओर से पुनरावृति न हो तथा बहुजन समाज के गरीब बच्चे मौत से बचे.....
को लेकर ज्ञापन सौंपा गया इस मौके पर *SSYU-ब्लाॅक आहोर के*
*ब्लाॅक प्रभारी* *पी.के.चुण्डावत,*
*ब्लाॅक संयोजक नरेश बाजक,*
*सिलावटी शिक्षा समिति एवं सिलावटी मेघवाल समाज के पुर्व अध्यक्ष छगनजी बामणिया चादराई*
*जोगाराम वेडिया उपसरपंच*
*सुरेश मादडी,ईश्वर बोस पादरली,दिपारामजी,सकाराम,किशौर कवरडा,उत्तम आहोर,नरपत गोदन,जितेन्द्र*
     *आहोर ग्रामीण इकाई संयोजक दिनेश सोलंकी,*
*सह संयोजक गोपाल जी*
*पावटा संयोजक गोविंद परिहार,महेन्द्र परिहार*
एवं *डॉ.अम्बेडकर सेवा समिति उम्मेदपुर से सुरेश पावटा*
*अम्बेडकर युवा मंडल आहोर* के
*अध्यक्ष दिनेश सो

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें