आज भारतीय दो अलग -अलग विचारधाराओं द्वारा शाशित शोषित हो रहे हैं। उनके राजनीतिक आदर्श जो संविधान के प्रस्तावना में इंगित हैं वो स्वतंत्रता , समानता , और भाई -चारे को स्थापित करते हैं। और उनके धर्म में समाहित सामाजिक आदर्श इससे इनकार करते हैं।डा.आम्बेडकर

बुधवार, 23 अगस्त 2017

हनुमानाराम फागोतरा बहुजन समस्या मेला संगठन के जालोर जिलाध्यक्ष मनोनित !

हनुमानाराम फागोतरा बहुजन समस्या मेला संगठन के जालोर जिलाध्यक्ष मनोनित !

बहुजन समस्या मेला राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष भगवानाराम माण्डवला ने राष्ट्रीय मुख्य संरक्षक मा.डाक्टर RBS पुष्कर के निर्देशानुसार हनुमानाराम मेघवाल मु.पो.फागोतरा तहसील भीनमाल जिला जालोर को जिलाध्यक्ष मनोनित किया है |
माण्डवला ने बताया कि बहुजन समस्या मेला एक राष्ट्रीय संगठन है जो बहुजन हित मे दलित , शोषित , वंचित समाज के हक और अधिकार की लडाई मे हमेशा समाज के साथ अग्रिम पंक्ति मे रह कर न्याय के लिए आवाज उठाता है |
हनुमानाराम फागोतरा ने बताया कि यह एक राष्ट्रव्यापी संगठन है जो संविधान के दायरे मे रहकर पीडित व्यक्तियो को न्याय दिलवाने के लिए अधिकारियो से सीधा संवाद बनाकर न्याय के लिए संघर्षरत है |
उनहोने बताया कि जालोर जिले के शंखवाली गांव मे गत दिनो बहुजन समाज की महिला को मोटरसाइकिल पर बैठकर स्वर्णो के घर के आगे से निकलने पर की गई मारपीट मे पुलिस द्वारा अभी तक आरोपितो को अभी तक गिरफ्तार नही करने के विरोध मे आहौर उपखंड मुख्यालय पर आयोजित धरने मे सहयोग के लिए हम पुरे संगठन के साथ भाग लेकर न्याय की लडाई लडेंगे |
फागोतरा के जिलाध्यक्ष बनने पर क्षैत्र के बहुजन समाज ने फागोतरा को बधाई देते हुए हमेशा सहयोग के लिए साथ देने का विश्वास जताया |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें