आज भारतीय दो अलग -अलग विचारधाराओं द्वारा शाशित शोषित हो रहे हैं। उनके राजनीतिक आदर्श जो संविधान के प्रस्तावना में इंगित हैं वो स्वतंत्रता , समानता , और भाई -चारे को स्थापित करते हैं। और उनके धर्म में समाहित सामाजिक आदर्श इससे इनकार करते हैं।डा.आम्बेडकर

गुरुवार, 10 अगस्त 2017

मिथुनराज बौद्ध बहुजन समस्या मेला जोधपुर संभाग के अध्यक्ष मनेनित !

मिथुनराज बौद्ध बहुजन समस्या मेला जोधपुर संभाग के अध्यक्ष मनेनित !

बहुजन समस्या मेला राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष भगवानाराम मांडवला ने मिथुन राज बौद्ध ग्राम कचोलिया तहसील मकराना जिला नागौर को बहुजन समस्या मेला के राष्ट्रीय संयोजक मान्यवर डॉक्टर आरबीएस पुष्कर जी के आदेशानुसार जोधपुर संभाग के अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया है |
 प्रदेश अध्यक्ष भगवानाराम मांडवला ने बताया कि मिथुनराज को यह नियुक्ति उनके द्वारा समाज हित मैं उनके द्वारा समय-समय पर किए गए योगदान एवं समाज के प्रति निष्ठा को देखते हुए किया गया है|
मिथुन राज बौद्ध दलित , पिछड़े , वंचितों के हक एवं अधिकार की लड़ाई हमेशा से लड़ते आ रहे हैं | वह समय समय पर राजस्थान सहित लगभग संपूर्ण भारतवर्ष में हो रहे दलित , शोषित उत्पीड़न में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर उन्हें हक़ एवं न्याय दिलाने में अपनी महती भूमिका निभाते हैं | बौद्ध फुले ,शाहू , आंबेडकर , पेरियार की विचारधाराओं को जन जन तक पहुंचाने में हमेशा अग्रसर रहते हैं |
माण्डवला ने बताया कि राष्ट्रीय बहुजन समस्या मेला संगठन संपूर्ण भारतवर्ष में लगातार हो रहे बहुजन उत्पीड़न में उच्चाधिकारियों से सीधा संवाद कर उन्हें हक एंव अधिकार दिलवाने को कटिबद्ध है |
माण्डवला ने मिथुन राज को जल्द ही जोधपुर संभाग के सभी जिलों की कार्यकारिणी गठित कर सूची राष्ट्रीय कार्यालय को भेजने हेतु निर्देशित किया है |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें