आज भारतीय दो अलग -अलग विचारधाराओं द्वारा शाशित शोषित हो रहे हैं। उनके राजनीतिक आदर्श जो संविधान के प्रस्तावना में इंगित हैं वो स्वतंत्रता , समानता , और भाई -चारे को स्थापित करते हैं। और उनके धर्म में समाहित सामाजिक आदर्श इससे इनकार करते हैं।डा.आम्बेडकर

रविवार, 23 जून 2013

प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजन को लेकर बैठक आयोजित


माण्डवला --मेघवाल समाज सेवा समिति  13 गाँव परगना माण्डवला द्वारा रामदेव मंदिर परिसर  माण्डवला   में श्री भुदरमल मेघवाल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई !इस बैठक में  प्रस्ताव लिया गया की शिक्षा को बढावा देते हुए समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित करने के साथ ही समाज का निजी छात्रावास और शिक्षण केंद्र खोलने का प्रस्ताव पारित किया गया !
गुलाब चंद महेशपुरा ने विधार्थी यो को सही मार्गदर्शन देने कीबात की !
इस अवसर पर वयोवृद श्री  भुदरमल ने समाज की एकता और संगठन मजबूती पर जोर देने की अपील की !
बैठक में  श्री   लाखाराम सरपंच केशवना ,भगवानाराम माण्डवला,अचलाराम पिजोपुरा ,जोराराम तीखी ,रमेशकुमार साँफाडा ,दीपाराम रटुजा,सोनाराम ,पारसमल ,हिराराम ,जोमतारम ,अदि सभी 13 गाँव के कार्यकर्त्ता मोजूद थे !



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें