सुमेरपुर
बाबा रामदेव मंदिर में मूर्ति की हुई स्थापना, बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु
| |
रामदेव मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा एवं संत सदाराम चेतनदास मूर्ति अनावरण महोत्सव शनिवार को आयोजन हुआ। महोत्सव में सैकड़ों की संख्या श्रद्धालुओं ने भाग लिया। बाबा रामदेव मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव के दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान साधु -संतों का सानिध्य प्राप्त हुआ। वहीं प्रतिदिन कई जनप्रतिनिधियों एवं समाजसेवियों ने कार्यक्रम में शिरकत की। बाबा रामदेव मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा एवं संत सदाराम चेतनदास मूर्ति अनावरण मंदिर प्रांगण में प्रतिदिन कई धार्मिक अनुष्ठान भी संपन्न हुए। महोत्सव के दौरान पीर बालकनाथ गादीपति रघुनाथ पीर धूणी, आचार्य रामप्रकाश, केवलानंद केवल आश्रम, रामलाल अणकिया का भी सानिध्य प्राप्त हुआ। कार्यक्रम की पूर्व रात्रि में भजन संध्या का आयोजन हुआ। भजन संध्या में किशोर राव ने भजन प्रस्तुत किए। हेलिकॉप्टर से हुई पुष्पवर्षा शनिवार को खिवांदी रोड स्थित हरिओम सदा आश्रम में प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव में गोपाल डेनवाल व योगेंद्र मकवाना द्वारा मंदिर पर हेलिकॉप्टर द्वारा आसमान से पुष्पवर्षा की गई। ऐसे में हेलिकॉप्टर देखने के लिए सैकड़ों लोग पहुंचे। रविवार को संत सदाराम चेतनदास महाराज का भंडारा होगा। इनकी रही मौजूदगी : गोपाल डेनवाल, पूर्व केंद्रीय मंत्री योगेंद्र मकवाना सहित कई साधू संत, स्थानीय जन प्रतिनिधि व समाज के सैकड़ों लोग मौजूद थे। कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीण व संबोधित करते अतिथि। | |
|
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें