आज भारतीय दो अलग -अलग विचारधाराओं द्वारा शाशित शोषित हो रहे हैं। उनके राजनीतिक आदर्श जो संविधान के प्रस्तावना में इंगित हैं वो स्वतंत्रता , समानता , और भाई -चारे को स्थापित करते हैं। और उनके धर्म में समाहित सामाजिक आदर्श इससे इनकार करते हैं।डा.आम्बेडकर

शनिवार, 18 मई 2013

बाबा रामदेव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत हुए धार्मिक आयोजन





फिजां में गूंजे बाबा रामदेव के जयकारे 
महोत्सव के दौरान दी हजार आहुतियां 
बाबा रामदेव मंदिर प्रतिष्ठा के दौरान मेघवाल समाज के लोगों व चढ़ावों के लाभार्थियों की ओर से प्रधान आचार्य पंडित राज महर्षि मोहनलाल गर्ग के आचार्यत्व में यज्ञ में 91 हजार आहुतियां दी गई। गर्ग ने हरिहरात्मक लघु विष्णु महायज्ञ भी करवाया। उन्होंने विधिवत रूप से मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा करवाई। इस अवसर पर आयोजित महाप्रसादी में आस पास के गांवों के बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। 
नवनिर्मित बाबा रामदेव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत हुए धार्मिक आयोजन, हेलिकॉप्टर से हुई पुष्पवर्षा 
भक्ति संध्या मे झूमे श्रोता 
रेवतड़ा ग्राम नवनिर्मित बाबा रामदेव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर गुरुवार की रात को भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया। भजन संध्या में कलाकारों की ओर से एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किए तो श्रोता देर रात तक भक्ति रस में डूबते नजर आए। बालक दास एंड पार्टी व मुकेश जोशी एंड पार्टी की ओर से भजन संध्या का आगाज गणपति वंदना से किया। इसके बाद बाबा रामदेव के भजन प्रस्तुत किए तो श्रोता झूमने का मजबूर हो गए। कलाकारों ने रेवतड़ा नगर में भीड़ घणी, घोड़लियों मंगवा दे, हालो-हालो रुणेचा धाम समेत कई भजन प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं से तालियां बटोरी। 


मेघवाल समाज की ओर से नवनिर्मित बाबा रामदेव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शुक्रवार को कई धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। दिनभर बाबा रामदेव के जयकारों से माहौल धर्ममय हो गया। कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को साधु संतों के सानिध्य में मंत्रोच्चार के साथ विधि विधान से बाबा रामदेव सहित अन्य देवी देवताओं की मूर्ति स्थापना की गई। इस दौरान कलश स्थापना, शिखर कलश, अमर ध्वजा भी चढ़ाई गई। कार्यक्रम के दौरान गांव में भव्य वरघोड़ा निकाला गया। वरघोड़े में बैंडबाजों के आगे आगे भजनों पर युवक व युवतियां नाचते हुए चल रहे थे तो महिलाएं मंगल गीत गा रही थी, पुरुष भगवान के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। कार्यक्रम में रेवतड़ा सायला, खरल, वीराना, केशवना समेत आस पास के गांवों से कई लोगों ने भाग लिया। 

हेलिकॉप्टर से हुई पुष्प वर्षा 

बाबा रामदेव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर मंदिर पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई। मंदिर पर काफी देर तक पुष्प वर्षा की गई। इसके बाद प्रतिष्ठा महोत्सव मेंं शामिल श्रद्धालुओं पर भी पुष्प वर्षा की गई। हेलीकॉप्टर को देखने के लिए लोगों में उत्साह देखा गया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें