बाबा के जयकारों से गूंजा रेवतड़ा
मेघवाल समाज रेवतड़ा में छह दिवसीय प्रतिष्ठा महोत्सव के अंतिम दिन गुरूवार को बाबा रामदेव के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के तहत संतों के सानिध्य में गणेश, डालीबाई, रविदास व शंभुगिरी महाराज की मूर्ति की स्थापना हुई। इससे पूर्व समाज के लोगों ने संतों के जयकारे लगाते हुए बैंडबाजों के साथ उनके नगर प्रवेश पर उत्साह के साथ बहुमान किया। आचार्य प्रकाश महाराज उतम आश्रम जोधपुर सहित अमृतराम महाराज, शिवनाथ महाराज, दौलतराम महाराज, शुकदेव महाराज, श्रीसंत बद्रीराम महाराज, दरिप्रसाद महाराज, बुद्धनाथ, जसनाथ महाराज, चंद्रनाथ महाराज, लूंबनाथ महाराज, फूलनाथ, डूंगरदास, साध्वी चुकिया बाई, साध्वी मनोहर बाई सहित संतो सानिध्य में पंडित राज महर्षि मोहनलाल गर्ग ने विधि विधान से बाबा रामदेव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें