- मेघवाल संत धारूरख
धारुजी गोत्र पंवार (अग्निवंश)मेघवंशी थे ,जोधपुर राव जोधाजी राठोड के पड़ पोत्र तथा गंगाजी के पुत्र मालदेव के समकालीन थे !मालदेव की पत्नी रूपा गाँव दुधवा के रहने वाले थे !धारूरख और रूपादे ने गुरु उगमजी भाटी से गुरु दीक्षा ली थी !रूपादे की शादी मालाणी रावल मालदेव के साथ हुई तो धारूजी को उनके साथ दहेज में मालाणी भेज दिया !दोनों ने भक्ति के प्रभाव से अन्त में एक साथ अंतर्ध्यान हो गये !
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें