मेघ ऋषि प्रार्थना
मेरे मेघ ऋषि भगवान करे हम सदा तुम्हे प्रणाम !करे सदा प्रणाम तुम्हे ,
हम करे सदा प्रणाम !!
खोया राज हमारा वापस लाना ,
सुख सम्पत्ति और मान बढ़ाना !
देना हमको अटल यही वरदान ,
मान सम्मान का जीवन देना!!
सेवक तुज पर सदा करे अरमान ,
दया द्र्ष्टी हम पर करना !
खुशियों से तुम जोली भरना ,
जगत में सबसे उज्जवल करो पहचान!!
ध्यान आपका सदा करेंगे ,
हम संकट में नही डरेंगे!
तुफानो स टक्कर लेंगे ,
मेघ सेना बलवान !!
और आप से कछु न कहना,
तेरे चरणों में ही हैं मेघवंश बलिदान!!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें