कोन कहता हैं ,बेकार हैं मेघवाल ,
इश्वर का आशीर्वाद हैं मेघवाल !
सबसे दिलदार और दमदार हैं मेघवाल ,
रण भूमि में तेज तलवार हैं मेघवाल !
पता नही कितनो की जान हैं मेघवाल ,
सच्चे प्यार पे कुर्बान हैं मेघवाल !
यारी करनी तो यारो के यार हैं मेघवाल ,
और दुश्मन के लिए तेज तलवार हैं मेघवाल !
तभी तो दुनिया कहती हैं बाप रे ,
बहुत खतरनाक हैं मेघवाल !
Nice
जवाब देंहटाएं