सांचौर(जालोर) राजस्थान
धूड़वा गांव में मेघवाल समाज के युवक के साथ मारपीट व अपहरण के मामले को लेकर मेघवाल समाज का धरना रविवार को उपखंड कार्यालय के आगे जारी रहा। इस दौरान धरणार्थियों ने उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन देकर मामले की निष्पक्ष जांच कराने व जांच में कोताही बरतने वाले दोषी पुलिस अधिकारियों के निलंबन की मांग की। मेघवाल समाज के लोगों ने उपखंड अधिकारी को दिये ज्ञापन में बताया कि धूड़वा में असामाजिक लोगों द्वारा गत 11 अप्रैल को युवक सामाराम के साथ मारपीट कर अपहरण कर लिया तथा उसे जबरन शराब पिलाने की कोशिश की, जिसको लेकर पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया, लेकिन पुलिस ने एक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि पुलिस की ओर से मामले में मुख्य आरोपियों का नाम निकाल देने से उन्हें उचित न्याय नहीं मिल रहा है।
उन्होंने बताया कि पुलिस प्रशासन राजनीतिक दबाव में आकर कार्रवाई नहीं कर रही है। वहीं आरोपियों द्वारा प्रार्थी को खुलेआम जान से मारने की धमकी दी जा रही है। उन्होंने ज्ञापन में पुलिस अधिकारियों के मुलजिमों से मिलीभगत होने से मामले की जांच एसपी के निर्देशन में निष्पक्ष अधिकारी से करवाने की मांग की। वहीं पनाराम पुत्र भावाराम मेघवाल व मसराराम पुत्र खेमाराम जाति मेघवाल निवासी धूड़वा का अनशन तीसरे दिन भी जारी रहा। इस अवसर पर पन्नालाल, शांतिलाल, हरिराम, मगनाराम मेघवाल, गंगाराम, मसराराम, दरगाराम, भलाराम, पारसाराम, बिजलाराम, धीराराम गोलासन, नाजू देवी, राजी देवी सहित बड़ी संख्या मेंं मेघवाल समाज के लोग मौजूद थे। अपहरण व मारपीट के मामले को लेकर धरना जारी |
बहुजन समाज की सेवा ही मेरा मुख्य ध्येय हैं। समाज का खोया हुआ गौरव लौटे और समाज शक्तिशाली बने। यह ही मेरा स्वप्न हैं।--- ---जय भीम जय मेघ धन कबीर जय प्रबुद्ध भारत
सोमवार, 3 जून 2013
अपहरण व मारपीट के मामले को लेकर धरना जारी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें