आज भारतीय दो अलग -अलग विचारधाराओं द्वारा शाशित शोषित हो रहे हैं। उनके राजनीतिक आदर्श जो संविधान के प्रस्तावना में इंगित हैं वो स्वतंत्रता , समानता , और भाई -चारे को स्थापित करते हैं। और उनके धर्म में समाहित सामाजिक आदर्श इससे इनकार करते हैं।डा.आम्बेडकर

रविवार, 30 जून 2013

प्रतिभा सम्मान समारोह को लेकर बैठक संम्पन

बिशनगढ़ -: मेघवाल समाज सेवा समिति 13 गाँव परगना  माण्डवला की  बैठक रविवार को श्री रामदेव मंदिर बिशनगढ़ में श्री सकाराम सेवानिवृत अध्यापक बिशनगढ़  की अध्यक्षता आयोजित की गई ! छगनाराम सांफाडाने बताया की बैठक में सर्व सम्मति से प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन21 जुलाई को रखने का निर्णय  लिया गया !बैठक में मुख्य अतिथि श्री गुलाबचंद महेशपुरा ने संबोधित करते हुए कहा की  प्रतिभा सम्मान से प्रतिभाओ में नइ उर्जा का संचार होगा !श्री लाखाराम मेघवाल सरपंच केशवाना ने कहा की ऐसे आयोजन समाज में होते रहने चाहिए ,जिससे शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़े हमारे  इस समाज की प्रतिभाओ को आगे बढ़ने की की प्रेरणा मिले ,उन्होंने कहा की ऐसे आयोजन के लिए समाज में आर्थिक कमी कभी आड़े नही आएगी ! आर्थक  सहयोग के लिए भामाशाहो को प्ररित   करने की जरुरत हैं ! बैठक को श्री सोनाराम केशवना,अदरिंगाराम पहांडपुरा ,जोराराम तीखी ,भगवानाराम माण्डवला ,तगाराम निम्बलाना ,छगानारम सांफाडा ,ने भी संबोधित किया !इस अवसर पर रमेशकुमार सांफाडा ,जयन्तिलाल विराश,दीपाराम रटुजा पारसमल तडवा,अचलाराम पिजोपुरा ,मोहनलाल बिशनगढ़ ,जामताराम विराश  रुपाराम विराश ,तगाराम आदि सभी समाज के १३ गाँवो के समाज बंधू उपस्थित थे !

1 टिप्पणी: