आज भारतीय दो अलग -अलग विचारधाराओं द्वारा शाशित शोषित हो रहे हैं। उनके राजनीतिक आदर्श जो संविधान के प्रस्तावना में इंगित हैं वो स्वतंत्रता , समानता , और भाई -चारे को स्थापित करते हैं। और उनके धर्म में समाहित सामाजिक आदर्श इससे इनकार करते हैं।डा.आम्बेडकर

सोमवार, 6 मई 2013

श्री बाबा रामदेवजी मंदिर की प्राण -प्रतिष्ठा को लेकर हुई बैठक !

श्री बाबा रामदेवजी मंदिर  की प्राण -प्रतिष्ठा को लेकर हुई बैठक !
रेवतडा  (जालोर )में मेघवाल समाज  द्वारा नवनिर्मित बाबा रामदेवजी मंदिर के प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर समिति की बैठक मंदिर प्रांगण  में रखी गई !जिसमे प्रतिष्ठा की व्यवस्था को लेकर  विचार विमर्श किया गया !समिति के दिग्विजय मेघवाल ने बताया की बैठक में  टेंट  ,पानी ,लाइट ,और आमंत्रण पत्रिका वितरण आदि कई व्यवस्था को लेकर समाज बन्धुओ को जिम्मेदारिया  दी गई !इस बैठक में विधायक रामलाल मेघवाल ,लसाराम ,सकाराम ,होसाराम ,सहित  समस्त मेघवाल समाज रेवतडा  के महिलाये ,युवा और बुजुर्ग भी  मोजूद थे !

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें