आज भारतीय दो अलग -अलग विचारधाराओं द्वारा शाशित शोषित हो रहे हैं। उनके राजनीतिक आदर्श जो संविधान के प्रस्तावना में इंगित हैं वो स्वतंत्रता , समानता , और भाई -चारे को स्थापित करते हैं। और उनके धर्म में समाहित सामाजिक आदर्श इससे इनकार करते हैं।डा.आम्बेडकर

मंगलवार, 28 मई 2013

एक गुजारिश

bhagwan virash

हिन्दुस्थान में  सभी    समाज के लोग  आगे आने के लिए कोशिश  कर रहे   है फिर भला क्यों नहीं हम भी अपने      समाज को आगे बढ़ाने में एक  पहल  करे ! जिसमे समाज के लोग एक मंच पर  आकर ये  चिंतन करे की हमारा समाज किस दिशा में जा रहा है और हम उसे क्या दिशा  देना चाहते है !

ये  मंच है जन्हा पर सभी मेघवाल अपने निजी हितो को भूलकर अपने समाज के बारे में ही सोचने का   काम करेंगे ! इस मंच पर राजनीती , सामाजिक  पंच पंचायती या व्यक्तिगत मुद्दों पर बात नहीं की जाएगी ! हम सभी यंहा  समाज को किस प्रकार से आगे बढा सकते है केवल इस बात को महत्व दिया जायेगा !

हम मानते है की आज तक कई प्रकार के संगठन समाज के लोगो ने बनाए  है जो  की काम  कर रहे है और वो  बेहतर प्रयासों में लगे है ! हम भी उनके प्रयाशो  को सहयोग  देने का  काम  करेंगे ! उन  का आदर करते हुए उन सभी का  साथ लेकर ही आगे  बढ़ेंगे ! विशेष कर युवाओ का  टीम  होगी !

मेरे से बहुत अधिक जानकारी  रखने वालो से मेरा एक ही निवेदन है की आज हमें हिन्दुस्थान में एक ऐसा मंच देना होगा जिसकी शाखा हर घर तक हो, जो हर अंतिम आदमी तक  हो ! आज हम कुछ लोगो तक  ही  रह  जायेंगे तो हमारे समाज के उन लोगो का क्या होगा जो बाहर की दुनिया के बारे में नहीं जानते है ! हम कोसिस करें की हमारा ये संगठन आपकी मदद से उन तक जाये, उनको साथ ले और राजस्थान के सभी परिवारों को और बाद में भारत के सभी  मेघवाल बंधुवो को   साथ लेकर एक विशाल  सागर का रूप दुनिया को दिखाए ! आज तक हम एक  कतरे के रूप में जाने ता रहे है !



में माफ़ी चाहता  हूँ की मेने आप जैसे महानुभाव की सलाह  नहीं ली थी  जंहा हम सलाह भी करे और संघठन भी तैयार करे ! जिसका मकसद समाज को एक और नेक राह  पर आगे ले जाना !

2 टिप्‍पणियां:

  1. Kabhi NOTO Ke Liye Marr
    Gaye,
    .
    Kabhi VOTO Ke Liye Marr Gaye..
    .
    Kabhi Sheela Ki Jawaani Ke Liye Marr
    Gaye..
    .
    Kabhi Jalebi Bai Diwaani Ke Liye Marr
    Gaye..
    .
    Kabhi Jaati.. Paati Ke Naam Par
    Marr Gaye..
    .
    Kabhi Sarkaar Ke Kaam Par Marr
    Gaye..
    .
    Kabhi Ham Aapas Me Do Gaz
    Zameeno
    Ke Liye Marr Gaye..
    .
    .
    Hote Aaj Baba sahebTo
    Kehte..
    .
    .
    Yaar .
    Hum Bhi Kin
    Kamino Ke Liye Marr Gaye.
    .
    Hamara Bharat Mahaan jay bheem

    जवाब देंहटाएं