आज भारतीय दो अलग -अलग विचारधाराओं द्वारा शाशित शोषित हो रहे हैं। उनके राजनीतिक आदर्श जो संविधान के प्रस्तावना में इंगित हैं वो स्वतंत्रता , समानता , और भाई -चारे को स्थापित करते हैं। और उनके धर्म में समाहित सामाजिक आदर्श इससे इनकार करते हैं।डा.आम्बेडकर

सोमवार, 27 मई 2013

Greetings बधाई

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के वाणिज्य संकाय की 12वीं कक्षा के मंगलवार को घोषित परिणामों में राजकीय बालिका विधालय,बाड़मेर की कमला कुमारी कडेला (मेघवाल) 78.40 प्रतिशत अंकों के साथ वरियता सूची में अव्वल रही। कमला ने राजस्थान मे 67,जिलें मे 17 वी रैंक प्राप्त की है ।कमला भविष्य में IAS बनना चाहती है। कु. कमला ने इसका श्रेय अपने माता-पिता,गुरूजन व चंचल प्राग मठ के महंत गादीपति शंभुनाथ सैलानी को दिया ।
प्रतिभावान कमला के सुखद भविष्य की कामनायें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें