राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के वाणिज्य संकाय की 12वीं कक्षा के मंगलवार को घोषित परिणामों में राजकीय बालिका विधालय,बाड़मेर की कमला कुमारी कडेला (मेघवाल) 78.40 प्रतिशत अंकों के साथ वरियता सूची में अव्वल रही। कमला ने राजस्थान मे 67,जिलें मे 17 वी रैंक प्राप्त की है ।कमला भविष्य में IAS बनना चाहती है। कु. कमला ने इसका श्रेय अपने माता-पिता,गुरूजन व चंचल प्राग मठ के महंत गादीपति शंभुनाथ सैलानी को दिया ।
प्रतिभावान कमला के सुखद भविष्य की कामनायें।
प्रतिभावान कमला के सुखद भविष्य की कामनायें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें